Moto G stylus 5G हुआ लॉन्च

Source- Social Media 

Motorola ने अमेरिका में अपने थर्ड जेनरेशन Moto G Stylus 5G को लॉन्च किया है।

Source- Social Media 

साथ ही इस डिवाइस की खास बात यह है कि यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाले पहले हैंडसेट में से एक है। 

Source- Social Media 

कंपनी ने चार्जिंग पोर्ट के बगल में एक स्टाइलस लगाया है जो कुछ हद तक सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा में मिलने वाले एस पेन जैसा है। 

Source- Social Media 

Moto G stylus 5G (2023) Cosmic Black और Rose Champagne कलर में आता है। इस फोन की कीमत 399.99 डॉलर (करीब 33,070 रुपये) से शुरू होती है।

Source- Social Media 

नया Moto G Stylus 5G 16 जून को Amazon.com, Best Buy और Motorola.com पर यूनिवर्सल अनलॉक के साथ उपलब्ध होगा।

Source- Social Media 

इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच FHD+ (1080×2400 पिक्सल) LCD स्क्रीन है।

Source- Social Media 

हैंडसेट ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 4nm मोबाइल प्लेटफॉर्म (2.2 GHz x 4 A78-आधारित +1.8GHz x 4 A55-आधारित Kryo CPUs) के साथ Adreno GPU के साथ आता है।

Source- Social Media 

डिवाइस में 128GB / 256GB स्टोरेज के साथ 4GB / 6GB LPDDR4X रैम है, माइक्रोएसडी के जरिए 2TB तक एक्सपेंडेबल मेमोरी है।

Source- Social Media 

फोन में  50MP का रियर कैमरा और  LED फ्लैश है। तो, सेल्फी के लिए f / 2.45 अपर्चर वाला 16MP का फ्रंट कैमरा है।

Source- Social Media 

हैंडसेट Android 13 पर My UX के साथ चलता है। इसमें एक माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, स्टीरियो स्पीकर और डॉल्बी एटमॉस भी है।

Source- Social Media 

हैंडसेट में 6.5 इंच का डिस्प्ले, 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। इसमें 5,000mAh की बैटरी भी है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Source- Social Media