Mothers day 2023: मिलिए बॉलीवुड की फेमस और स्टाइलिश मां-बेटी की जोड़ी

एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और उनकी बेटी सोहा अली खान बॉलीवुड की फेमस जोड़ियों में से एक हैं।

Caption: Social Media

डिंपल कपाड़िया और ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड की फेमस जोड़ी है।

Caption: Social Media

तनुजा की बेटी काजोल ने अपनी मां और मौसी नूतन की तरह बॉलीवुड में खूब नाम कमाया।

Caption: Social Media

काजोल का भी उनकी बेटी न्यासा के साथ काफी स्ट्रांग बॉन्डिंग है।

Caption: Social Media

अमृता सिंह और बेटी सारा अली खान की अपनी मां के साथ एक खास बॉन्डिंग देखी जा सकती है।

Caption: Social Media

हेमा मालिनी का उनकी बेटियों ईशा देओल और अहाना देओल के साथ एक बहुत ही प्यारा बॉन्ड है जो हर तस्वीर में दिखता है।

Caption: Social Media

नीतू कपूर और रिद्धिमा की जोड़ी भी काफी फेमस है। ये अक्सर हर मौके पर एक फ्रेम में नजर आ ही जाते हैं।

Caption: Social Media

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी और बेटी अलाया फर्नीचरवाला एक-दूसरे के काफी क्लोज हैं।

Caption: Social Media

मां-बेटी की बॉन्डिंग सोनी राजदान और आलिया भट्ट के रूप में भी देखी जा सकती है।

Caption: Social Media

बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा की उनकी मां पूनम सिन्हा से खूब जमती है।

Caption: Social Media

दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और जाह्नवी कपूर का रिश्ता भी काफी गहरा था।

Caption: Social Media

आज की तारीख में इंडस्ट्री में सबसे फेमस और स्टाइलिश जोड़ी कोई है, तो वो है श्वेता तिवारी और पलक तिवारी की। दोनों की बॉन्डिंग अक्सर देखने को मिल ही जाती है।

Caption: Social Media

गौरी खान और सुहाना खान भी बॉलीवुड की फेमस जोड़ियों में से एक है।

Caption: Social Media