By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
धरती पर कई जानलेवा जीवों में से एक सांप सबसे ऊपर आता है।
All Source: Freepik
धरती का सबसे जहरीला सांप इनलैंड ताईपन के नाम से जाना जाता है।
इसका जहर इतना जहरीला होता है कि इस की एक बूंद इंसान को मार सकती है।
इस सांप के जहर में न्यूरोटॉक्सिन होता है जो दिमाग और शरीर के बीच सिग्नल को ब्लॉक कर देता है।
इस सांप के जहर से आदमी के शरीर को लकवा मार जाता है।
सांप के जहर में मायोटॉक्सिन भी होता है जो कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाता है।
सांप की ये प्रजाति टकराव से बचती है और आबादी से दूर इलाकों में रहती है।
इनलैंड ताईपन ऑस्ट्रेलिया के सूख, कम आबादी वाले इलाकों में पाए जाते हैं।