By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
किसी भी शहर या गांव को जोड़ने के लिए सड़क बहुत ही जरूरी होती है। जो हर जगह पाई जाती है।
Image Source: instagram
लेकिन दुनिया में एक ऐसी जगह भी है जहां पर कोई सड़क नहीं है। यह दुनिया का सबसे अनोखा गांव है।
Image Source: instagram
दरअसल यह गांव नीदरलैंड में गिएथूर्न गांव है जिसे नीदरलैंड का वेनिस भी कहा जाता है।
Image Source: instagram
यह गांव बहुत ही खूबसूरत और शांत है। यह गांव पानी में बसा हुआ है जिसकी वजह से यहां कोई सड़क नहीं है।
Image Source: instagram
इस गांव के चारों ओर पानी ही पानी है। जब भी कोई व्यक्ति कहीं जाना चाहता है तो उसे नाव लेनी पड़ती है।
Image Source: instagram
इस गांव में कुछ जगहों पर लकड़ी के पुल बने हुए हैं। जिसके जरिए लोग नहरों को पार कर सकते हैं।
Image Source: instagram
यह गांव 1230 में बसा था और इसका शुरुआती नाम गेटेनहोर्न था। यहां दुनियाभर के पर्यटक आते हैं।
Image Source: instagram
बताया जाता है कि यह गांव करीब 800 साल पुराना है। यह पूरा पानी के ऊपर बसा हुआ है।
Image Source: instagram