By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
क्रिकेट में विकेटकीपर के पीछे रहकर मैच को बदलने की क्षमता रखते हैं।
All Source: Instagram
साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर मार्क बाउचर सबसे सफल विकेटकीपर हैं।
बाउचर ने अपने करियर में तीनों फॉर्मेट में 467 मैच खेले हैं और उन्होंने 998 शिकार किए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट ने अपने करियर के तीनों फॉर्मेट में 396 मैच खेले हैं।
इस दौरान गिलक्रिस्ट ने 905 शिकार किए और 92 स्टंपिंग की।
भारत के महान बल्लेबाज और विकेटकीपर एमएस धोनी स्टंपिंग के लिए जाने जाते हैं।
धोनी ने अपने करियर में 538 मैच खेले हैं और इस दौरान 829 शिकार किए हैं।
एमएस धोनी ने अपने करियर में कुल 634 कैच और 195 स्टंपिंग किए हैं।