दुनिया का ऐसा देश जहां दूर दूर तक नहीं दिखेगा कोई गरीब

Written By: Preeti Sharma

Source: Freepik

दुनिया में जब अमीर देशों की बात होती है तो अमेरिका, चीन, सऊदी अरब जैसे देशों का नाम लिया जाता है।

अमीर देश

लेकिन दुनिया का सबसे अमीर देश लक्जमबर्ग है जहां पर आपको दूर दूर तक भी गरीब देखने को नहीं मिलेंगे।

लक्जमबर्ग

ऑर्गेनाइजेशन फॉर इकोनॉमिक को ऑपरेशन एंड डेवलपमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक लक्जमबर्ग में औसत सैलरी 50 लाख रुपए से ऊपर होती है।

औसत आय

रिपोर्ट के अनुसार यहां पर हर एक शख्स लगभग करोड़पति है। इसलिए यह छोटा सा देश दुनिया का सबसे अमीर देश है।

करोड़पति लोग

लक्जमबर्ग एक छोटा और विकसित देश है जिसकी जनसंख्या करीब 6 लाख 78 हजार है। यहां की करेंसी लक्जमबर्ग फ्रैंक है।

करेंसी

बता दें कि एक लक्जमबर्ग फ्रैंक की कीमत भारतीय मुद्रा में 2.27 रुपए के बराबर होती है। ऐसे में हजार फ्रैंक भारत में 2270 रुपए के बराबर होंगे।

भारत की करेंसी

लक्जमबर्ग में अमीरी का कारण यहां की मजबूत वित्तीय व्यवस्था है। इसमे इंटरनेशन बैंक्स, इंश्योरेंस कंपनी और इन्वेस्टमेंट फंड्स का जमावड़ा है।

क्या है कारण

इस देश में सार्वजनिक परिवहन पूरी तरह से मुफ्त है। यहां पर प्रति व्यक्ति कार की संख्या भी ज्यादा है।

नहीं है गरीबी