यामाहा ने Aerox 155 का Monster Energy MotoGP एडिशन किया लॉन्च, जानें इसकी खासियत
यामाहा मोटर्स ने अपनी नई स्कूटर Aerox 155 Monster Energy MotoGP Edition को लॉन्च किया है।
Photo: Social Media
दरअसल ये एनर्जी YAMAHA MotoGP एडिशन के साथ Aerox 155 स्कूटर लाइनअप का विस्तार है।
Photo: Social Media
Aerox 155 में एक न्यू जेनरेशन का 155cc ब्लू कोर इंजन दिया गया है।
Photo: Social Media
यह वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन (VVA) से लैस है।
Photo: Social Media
यह इंजन 15 एचपी पॉवर और 13.9 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
Photo: Social Media
इसके अलावा यह इंजन E20 फ्यूल के अनुरूप है।
Photo: Social Media
Aerox 155 में एक नया क्लास डी हेडलाइट जोड़े जाने के कारण दिन और रात दोनों के दौरान सुरक्षित राइडिंग सेफ हो सकती है।
Photo: Social Media
इस स्कूटर के अहम फीचर्स की बात करें तो इसमें VVA के साथ लिक्विड-कूल्ड इंजन, 140mm रियर टायर के साथ ब्लूटूथ इनेबल्ड Y-कनेक्ट एप,अंडर सीट स्टोरेज, एक्सटर्नल फ्यूल ढक्कन जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Photo: Social Media
इस मैक्सी-स्पोर्ट्स स्कूटर के MotoGP एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 1,41,300 रुपये है।
Photo: Social Media
यह भारत में सभी प्रीमियम ब्लू स्क्वायर आउटलेट्स पर उपलब्ध है।