By - aditi bhandari Image Source: Instagram

मोनालिसा ने अपने वेकेशन की शुरुआत करते हुए शेयर की फोटो, उनके लुक ने फैंस का लूटा दिल

मोनालिसा ने हाल ही में अपनी वेकेशन की शुरुआत इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत तस्वीर के साथ की। 

वेकेशन का एलान

उनकी पोस्ट में कैप्शन था "Vacation Began," जिससे साफ़ जाहिर होता है कि वह अपनी छुट्टियों का आनंद ले रही हैं।

कैप्शन 

मोनालिसा ने इस मौके पर लेवेंडर और सफेद रंग का टॉप और जीन्स पहना, जो उनके लुक को बेहद आकर्षक और स्टाइलिश बना रहा था।

फैशनेबल लुक

एक्ट्रेस के हेयर स्टाइल में हाई पोनी की हुई थी। जिसने उनके लुक को एक शानदार और सजीव टच दिया। जो उनकी खूबसूरती को और निखार रहा था।

हेयर स्टाइल

मोनालिसा ने बहुत ही साधारण लेकिन आकर्षक कपड़े पहने थे, जो आरामदायक भी थे और देखने में भी बहुत अच्छे लग रहे थे।

आकर्षक लुक

उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, और उनके फॉलोअर्स ने उनकी खूबसूरती और स्टाइल की जमकर तारीफ की।

सोशल मीडिया 

मोनालिसा फिलहाल 'प्रेम लीला' नामक शो में काम कर रही हैं, जो उनके अभिनय करियर के लिए एक नई दिशा लेकर आया है।

वर्क फ्रंट

उनका वेकेशन लुक इंस्टाग्राम पर बहुत जल्दी वायरल हो गया और उनके फॉलोअर्स ने इसे खूब सराहा।

वायरल लुक

राशा थडानी का येलो सूट सलवार में दिखा देसी लुक, सादगी देख फैंस हुए क्रेजी