By: Sonali Jha
NavBharat Live Desk
नोरा फतेही को बचपन से ही डांस में दिलचस्पी था। वह कम उम्र में ही वो डांस करने लगी थीं।
All Source: Instagram
हालांकि स्कूल में उन्हें दुबली पतली कहकर चिढ़ाया जाता था, लेकिन उन्होंने डांस करना नहीं छोड़ा।
मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखने वाली नोरा कमरे का दरवाजा बंद करके घर में भी खूब डांस प्रैक्टिस करती थीं।
नोरा के पैरेंट्स उनके डांस करने के खिलाफ थे और उन्हें बेटी के डांस करने पर आपत्ति होती थी।
नोरा ने मां-बाप की सोच को ध्यान में रखते हुए चोरी छिपकर डांस करने की तरकीब निकाली।
हालांकि एक दिन नोरा को उनकी मां ने डांस करते हुए देख लिया था। इसके बाद एक्ट्रेस की पिटाई हुई।
नोरा ने फिर तय किया कि अगर अपने सपने पूरे करने हैं, तो उन्हें घर से बाहर निकलना ही होगा।
नोरा अपनी फैमिली को छोड़कर भारत आ गई थीं और फिर बॉलीवुड में करियर बनाया।