बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर डालता है मोबाइल, इस एडिक्शन को ऐसे करें कंट्रोल!

अगर आप वाकई चाहते हैं कि आपका बच्चा मोबाइल फोन की लत छोड़ दे तो आपको थोड़ा सख्त होने की जरूरत है। इसके लिए भले ही आपको अपने बच्चे को कुछ देर रोते हुए देखना पड़े और उसके नखरे बर्दाश्त करने पड़ें।

Photo: istock

सबसे पहले अपने मोबाइल में एक पासवर्ड और पैटर्न सेट करें, जो बच्चे को पता नहीं चलना चाहिए।

Photo: istock

लेकिन किसी भी ऐप में फिल्मों या कार्टून के लिए आयु सीमा अनुभाग की जांच करें। अपने बच्चे की उम्र के अनुसार फिल्म या कार्टून का चयन करें। बच्चे के साथ मोबाइल की बजाय टीवी पर स्क्रीन शेयर करें।

Photo: istock

अगर आपका बच्चा मोबाइल फोन छोड़ने और टीवी बंद करने पर आपसे नाराज हो भी जाए तो उसे डांटें या मारें नहीं, बल्कि उसे समझाएं कि यह लत कितनी गंदी है और इससे उनकी सेहत पर कितना बुरा असर पड़ेगा।

Photo: istock

अगर बार-बार बोलने पर भी वे नहीं समझते हैं तो आपको बच्चों की सुरक्षा के लिए मोबाइल के इस्तेमाल को लेकर सख्त नियम बनाएं और जहां तक हो सके उनके सामने मोबाइल का इस्तेमाल न करें।

Photo: istock

अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा मोबाइल फोन, टीवी स्क्रीन या अन्य डिजिटल उपकरणों से दूर रहे तो आपको भी उनसे दूरी बनाए रखनी होगी।

Photo: istock

अगर वह सुबह उठते ही मोबाइल फोन या टीवी स्क्रीन पर देखने के लिए कहता है तो आपके लिए सबसे जरूरी है कि आप इन दोनों चीजों को उसकी नजरों से दूर रखें।

Photo: istock

जहां तक हो सके बच्चों को अपना समय दें और उनके साथ ज्यादा से ज्यादा आउटडोर गेम खेलें।  

Photo: istock

अनलिमिटेड प्लान की बजाय इतना सीमित इंटरनेट वाला प्लान खरीदें कि बच्चा चाहकर भी अनलिमिटेड इंटरनेट का इस्तेमाल न कर सके।

Photo: istock