By - Simran Singh

Image Source: Freepik

अंडे में इस चीज को मिलाने से झड़ते बाल होगे ठीक

आजकल बालों के झड़ने की समस्या आम हो गई है।

बालों का झड़ना

हर तीन में से एक व्यक्ति इस समस्या से जूझता है।

व्यक्ति की समस्या

बालों के झड़ने के पीछे तनाव, पोषण की कमी, हार्मोनल परिवर्तन कारण हैं।

क्या है कारण?

इनमें से एक कारण बालों की उचित देखभाल न करना भी है।

बालों की देखभाल

अंडे में बायोटिन होता है, जो बालों को स्वस्थ बनाने में मदद करता है।

अंडा

एक अंडा फेंटें और उसमें 1-2 चम्मच शहद मिलाएं, इस मिश्रण को बालों पर लगाएं और 20-30 मिनट के लिए छोड़ दें।

अंडा और शहद

बालों की लंबाई के हिसाब से दही लें और उसमें 1 या 2 अंडे तोड़कर डालें, इसे अच्छे से फेंटें और पेस्ट तैयार कर लें।

अंडा और दही

अगर आपके बाल सामान्य या मिश्रित हैं, तो अंडे में जैतून का तेल मिलाकर बालों पर लगाएं।

अंडा और जैतून

1-2 अंडों के साथ मसला हुआ एवोकाडो मिलाकर हेयर मास्क बनाएं और इसे स्कैल्प से लेकर सिरों तक लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें।

अंडे और एवोकाडो

अगर आपके बाल नीचे से बेजान हैं, तो अंडे में विटामिन ए मिलाकर बालों पर लगाएं।

अंडे में मौजूद विटामिन ए

तिरुपति बालाजी के ये रहस्य नहीं जानते होंगे आप