की सलोनी भाभी, सोनू निगम भी हुए फैन

By - Nikki Rai

Image Source: Instagram

इंस्टाग्राम पर छाईं मिर्जापुर 

त्यागी की पत्नी सलोनी का किरदार निभाने वाले एक्ट्रेस नेहा सरगम हैं। जिन्हें इंस्टाग्राम पर फैंस का खूब प्यार मिल रहा है।

सलोनी भाभी

नेहा सरगम को मिर्जापुर जैसी धाकड़ सीरिज में सलोनी भाभी के रोल में फैंस ने खूब पसंद किया। 

मिर्जापुर से मिला फेम

नेहा सोशल मीडिया पर अपने गाने की वजह से छाई हुई हैं। उन्होंने एक गाना गाकर पोस्ट किया था, जिसे बहुत पसंद किया गया।

गाना गाकर जीता दि

एक्ट्रेस ने अपनी वीडियो में फेमस सिंगर जगजीत जी का गाना 'प्यार का पहला खत' गाया, जो वायरल हो रहा है। 

प्यार का पहला खत

एक्ट्रेस के गाने वाले वीडियो पर सिंगर सोनू निगम ने कमेंट करते हुए लिखा-नेहा, बहुत अच्छे। अंकित तिवारी ने भी उनकी तारीफ की।

सोनू निगम ने किया कमेंट

एक्ट्रेस को गाना गाने का काफी शौक है और वो अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने गाने वाले वीडियोज पोस्ट करती हैं। 

गाने का है शौक

टीवी की दुनिया में कदम रखने से पहले एक्ट्रेस इंडियन आइडल शो में पार्टिसिपेट कर चुकी हैं। 

इंडियन आइडल में आई नजर

एक्ट्रेस ने सबसे पहले टीवी सीरियल चांद छुपा बादल में काम किया था। इसके बाद उन्होंने जिंदगी मिलेगी दोबारा जैसे शोज में भी काम किया। 

सीरियल से बना करिय