शतरंज के दिग्गज खिलाड़ी मीर सुल्तान खान उनके निधन के 58 साल बाद पाकिस्तान के पहले ग्रैंडमास्टर बने हैं।
मीर सुल्तान को एशिया का सबसे बड़ा चेस प्लेयर माना जाता था।
भारत-पाकिस्तान बटवारे से पहले मीर भारत के लिए खेला करते थे। वैसे 2024 में पाक ने उन्हें अपने पहले ग्रैंडमास्टर का टाइटल दिया है।
मीर सुल्तान का जन्म साल 1903 में सरगोधा में हुआ था, जो अब उत्तरपूर्व पाकिस्तान में है।
मीर सुल्तान ने साल 1929, 1931 और 1932 में ब्रिटिश शतरंज चैंपियनशिप अपने नाम की थी।
वहीं 58 साल पहले मीर सुल्तान दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। उनका निधन 1966 में टीबी की बीमारी से हुआ था।
Watch More Stories