By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
महाराष्ट्र के इस शहर में बिना पासपोर्ट और वीजा के यूरोप का मजा ले सकते हैं।
All Source: Instagram
लवासा को इटली के मशहूर शहर 'पोर्टोफिनो' की तर्ज पर डिजाइन किया गया है।
यहां की रंग-बिरंगी इमारतें और झील का किनारा आपको यूरोप में होने का अहसास कराता है।
पुणे से लगभग 60 किमी दूर स्थित यह हिल स्टेशन वरसगांव झील के किनारे बसा है।
लवासा का प्रोमेनेड यहां का सबसे बड़ा आकर्षण है। यहां पर बने खूबसूरत कैफे सुकून देते हैं।
यहां आप शिकारा राइड, जेट स्कीइंग और रॉक क्लाइम्बिंग जैसी एक्टिविटी होती है।
यहां की हर गली और कोना फोटोग्राफी के लिए बेस्ट है जो लोगों को अपनी तरफ खींचता है।
यहां पर घूमने का सबसे अच्छा समय मानसून है लेकिन यहां साल भर जा सकते हैं।