अब बोलेगा आपका चश्मा, मेटा ला रहा है गजब की टेक्नोलॉजी

फेसबुक की मैटर्नियल कंपनी मेटा ने रे-बैन के साथ मिलकर एक स्मार्ट ग्लास बनाया है।

Photo: Social Media

जिसके जरिए यूजर्स आपस में वीडियो कॉल पर बातचीत भी कर पाएंगे।

Photo: Social Media

फिलहाल इस स्मार्ट ग्लास का परीक्षण किया जा रहा है, जो अभी ट्रायल स्टेज में है।

Photo: Social Media

मेटा का यह स्मार्ट रे-बैन ग्लास एआई तकनीक की मदद से काम करेगा।

Photo: Social Media

ये चश्मा एक कैमरा और माइक्रोफोन से लैस है, जो आसपास की चीजों को देख और सुन सकता है।

Photo: Social Media

चश्मे में लगे स्पेशल कैमरे की मदद से फोटो क्लिक करने के साथ ही रिकॉर्डिंग और वीडियो शूट किया जा सकेगा।

Photo: Social Media

मेटा की रे-बैन स्टोरीज के सेकेंड जनरेशन के जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है।

Photo: Social Media

जबकि इसके थर्ड जनरेशन को साल 2025 में लॉन्च किया जा सकता है।

Photo: Social Media