मध्य प्रदेश के इस मंदिर में चढ़ाए जाते हैं जूते चप्पल, जानें कारण
Written By
: Preeti Sharma
Source
: Freepik
देशभर में जहां मंदिरों में प्रसाद चढ़ाया जाता है तो वहीं भारत में एक मंदिर ऐसा भी है जहां पर जूते चप्पल अर्पित किए जाते हैं।
अनोखा मंदिर
यह मंदिर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित है जहां पर देवी मां को चप्पल वाली माता के नाम से भी जाना जाता है।
कहां है मंदिर
इस मंदिर का नाम जीजाबाई माता मंदिर है। यह भोपाल के बंजारी क्षेत्र में कोलार पहाड़ियों पर मौजूद है।
मंदिर का नाम
भक्तों के अनुसार देवी मंदिर में चप्पल जूते दान करने से मां प्रसन्न होती है और मनोकामनाएं पूरी करती है।
मनोकामना होती है पूरी
इस मंदिर तक पहुंचने के लिए भक्तों को 125 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती है। कहा जाता है कि इसकी स्थापना करीब 25 साल पहले हुई।
कब हुई स्थापना
इस मंदिर में देवी मां की पूजा माता की तरह नहीं बल्कि बेटी के रूप में की जाती है। उनकी एक बेटी की तरह सेवा होती है।
बेटी की तरह पूजा
भक्त इस मंदिर में प्रसाद के रूप में देवी मां के लिए नई-नई चप्पल चढ़ाते हैं। यहां तक की विदेश से भी जूते भेजते हैं।
विदेशों से जूते
मान्यताओं के अनुसार यह एक प्रकार का समर्पण और भक्ति भाव है। चप्पल जूते सांसारिक चीजों के प्रति मोह को त्याग देने के समान है।
मान्यता
तमन्ना भाटिया की पहली फिल्म हुई थी बुरी तरह फ्लॉप, फिर यूं मिली पहचान