अपान वायु मुद्रा करने से दूर होंगी कई समस्याएं, जानिए फायदे और करने का सही तरीका

Caption: Social Media

अगर आप घंटों योग नहीं कर सकते हैं तो योगासनों से खुद को आसानी से फिट रख सकते हैं। इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता में सुधार होता है।

Caption: Social Media

अपान वायु मुद्रा से शरीर में ऊर्जा का संचार होता है और इन योगासनों से चिंता, तनाव,अवसाद का खतरा नहीं रहता है।

Caption: Social Media

अपान वायु मुद्रा को नियमित 4 से 5 मिनट तक करने से आपको हृदय संबंधी रोग होने की संभावना कम हो जाती है और हार्ट अटैक का खतरा रहता है। 

Caption: Social Media

अपान वायु मुद्रा से हाई बीपी की समस्या को कम होती है और नसों से जुड़े संकुचन को दूर किया जा सकता है।

Caption: Social Media

अपनी वायु मुद्रा से वात, कफ और पित्त को संतुलित किया जा सकता हैं। इस मुद्रा से एसिडिटी, पाचन में सुधार और पेट संबंधित समस्या दूर हो जाती है।

Caption: Social Media

अपान वायु मुद्रा करने के लिए सबसे पहले सुख आसन में बैठें, इसके बाद हथेलियों को ऊपर की ओर रखतें हुए घुटनों पर रखें।

Caption: Social Media

अब, आप इंडेक्स फिंगर यानी पहली उंगली को मोड़कर अंगूठे के छोर (निचले हिस्से) पर रखें। इस दौरान अंगूठे को मोड़ें।

Caption: Social Media

इसके बाद मीडिल और रिंग फिंगल को अंगूठ के टिप पर छुआएं। इसके साथ ही, आप लिटिल फिंगर को बाहर की ओर फैलाएं।

Caption: Social Media

मुद्रा को करते समय आंखें बंद रखें और गहरी सांस लें। पूरा ध्यान सांसों पर रखें।

Caption: Social Media

शुरुआत में 3-5 मिनट तक इस मुद्रा को करें, बाद में इस पोजीशन को आप 10 से 15 मिनट तक कर सकते हैं।

Caption: Social Media

अपान वायु मुद्रा से शारीरिक और मानसिक शांति मिलती है।