सेहतमंद रहना है, तो हरी सब्जियां जरूर खाएं। एक्सपर्ट्स के अनुसार, हरी सब्जियां न सिर्फ आपके शरीर में खून की मात्रा बढ़ा सकती हैं बल्कि हरी सब्जियां मोटापा घटाने , दांतों, कैंसर, एनीमिया और पथरी के लिए भी रामबाण है।
हरी सब्जियों में विटामिन, प्रोटीन और मिनरल से भरपूर होती हैं और आपकी डाइट में बहुत ज्यादा महत्व रखती हैं। इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए खाने में सब्जियों की मात्रा जरूर बढ़ानी चाहिए। आइए जानें रोज 1 कटोरी सब्जी खाने के फायदे।
हरी सब्जियों में मौजूद विटामिन C हड्डियों और त्वचा के लिए भी फायदेमंद हैं। गुर्दे की पथरी होने से हरी सब्जियां आपको इससे बचा सकती हैं। इन्हें खाने से गुर्दे की सफाई होती रहती है और गुर्दे में एसिड जमा नहीं होता। यह पथरी के खतरे को कम करता हैं।
स्किन और बालों की तमाम समस्याओं के लिए रोजाना 1 कटोरी सब्जी खाना कई प्रकार से फायदेमंद है। ये प्रोटीन, जिंक, विटामिन C और विटामिन E से भरपूर होती हैं जो कि स्किन और बालों को हेल्दी रखने के लिए कई प्रकार से काम करते हैं। जिससे आप बालों का झड़ना और झुर्रियों से जुड़ी समस्याओं से बच सकते हैं।
पेट और इसके आस-पास जमी चर्बी हरी सब्जियां खाने से कम होती है। हरी सब्जियां शरीर में चर्बी को बढ़ने नहीं देती और आपका पेट भी भर देती हैं। साथ ही यह पेट पर जमी वसा को भी बर्न करने का काम करती हैं।
सब्जियां मल्टी न्यूट्रिएंट्स से भरपूर होती हैं। जब आप सब्जियां खाते हैं तो इसके विटामिन और मिनरल्स, आपके शरीर के लिए कई प्रकार से काम करते हैं। ये हड्डियों की बीमारियों से बचाते हैं जैसे गठिया।
हरी सब्जियां लौह तत्व को बनाने का भी काम करती हैं। खाने में आयरन से भरपूर पालक, मूली के पत्ते, सोया, सरसों, मेथी वगैरह शामिल करें।