By - Sonali Jha
Image Source: Instagram
मनीषा कोइराला का दिल अपने से 21 साल बड़े शादीशुदा एक्टर नाना पाटेकर पर आया।
कहा जाता है कि नाना और उनकी पत्नी नीलाकांति के बीच कुछ ठीक चल नहीं रहा था। इस कारण वह मनीषा के करीब आए थे।
फिल्म के सेट के अलावा दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ स्पॉट हुआ करते थे। नाना पाटेकर मनीषा को लेकर काफी पज़ेसिव थे।
अगर फिल्म के सेट पर मनीषा छोटे कपड़े पहनती तो नाना तुरंत उन्हें डांट लगाते थे। मनीषा भी इस रिश्ते में खुश थी।
मनीषा कोइराला नाना पाटेकर से बहुत प्यार करती थी और उनसे शादी करना चाहती थी।
नाना पाटेकर मनीषा कोइराला के लिए अपनी पत्नी नीलाकांति को तलाक नहीं देना चाहते थे।
मनीषा संग अनबन के बीच नाना पाटेकर के जीवन में एक और अभिनेत्री की एंट्री हुई। नाना का नाम आयशा जुल्का के साथ जुड़ने लगा।
एक दिन मनीषा ने आयशा को नाना के कमरे में देख लिया। दोनों को साथ देखने के बाद मनीषा भड़क उठीं और मार-पीट की भी नौबत आ गई थी।