सेहत के लिए फायदेमंद होती है आम की गुठली

25 May 2025

By: Deepika Pal

NavBharat Live Desk

आम खाने के बाद आपको इसकी गुठली नहीं फेंकना चाहिए। गुठली के कई सारे फायदे मिलते है।

गुठली

All Source:Freepik

गुठली के पाउडर का सेवन डायरिया और लूज मोशन जैसी समस्याओं में काफी असरदार होता है।

डायरिया और दस्त

इसमें कुछ ऐसे कंपाउंड्स होते हैं जो इंसुलिन की कार्यक्षमता को बेहतर बनाते हैं साथ ही ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करता है।

डायबिटीज

गुठली से बना तेल बालों को मुलायम, मजबूत और चमकदार बनाता है।

बालों के लिए

ये स्किन को मॉइस्चराइज करता है और ड्राईनेस व झुर्रियों को कम करता है।

स्किन के लिए

इसका नियमित सेवन मेटाबॉलिज़्म को तेज करता है, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है।

वजन घटाने में 

आम का सेवन करने से भी सेहत को फायदे मिलते है यह गर्मियों में इम्यूनिटी बढ़ा देता है।

आम का सेवन

आम को जूस या फिर वैसे ही टुकड़ों में खाया जाता है। गर्मी के मौसम में आम ज्यादा खने के लिए मिलते है।

खाने के तरीके