फैशनेबल लुक के लिए ट्राई करें ये बिना पेंडेंट मंगलसूत्र

20  Jan 2026

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

भारी पेंडेंट वाले मंगलसूत्र से बोर हो चुकी हैं तो ये नो पेंडेंट गोल्ड मंगलसूत्र डिजाइन ट्राई करें।

मंगलसूत्र

All Source: Pinterest

बिना पेंडेंट वाले मंगलसूत्र आजकल ऑफिस जाने वाली महिलाओं की पहली पसंद हैं।

लेटेस्ट फैशन

यह नेकलेस जैसा दिखता है और हर तरह के वेस्टर्न या इंडियन आउटफिट पर जंचता है।

डिजाइन

भारी पेंडेंट न होने के कारण ये मंगलसूत्र वजन में बहुत हल्के होते हैं।

हल्के डिजाइन

कुछ डिजाइन्स में चेन के बीच में ही छोटे-छोटे डायमंड्स फिक्स किए जाते हैं।

डायमंड्स

इस डिजाइन में काले मोतियों के बीच छोटे-छोटे स्टोन और गोल्ड बॉल्स का इस्तेमाल किया जाता है।

यूनिक लुक

इस तरह के लाइटवेट मंलगसूत्र डिजाइन हर तरह की आउटफिट के साथ जचते हैं।

परफेक्ट मैच

इस बार कुछ यूनिक ज्वेलरी कलेक्शन चाहती हैं तो इस तरह के मंलगसूत्र जरूर ट्राई करें।

कलेक्शन

बसंत पंचमी पर ट्राई करें ये लहरिया साड़ी, दिखेंगी सबसे जुदा