By - Sonali Jha Image Source: Instagram

दिन में राम-राम तो रात में जाम छलकाकर नशे करती थी सलमान खान की ये हीरोइन

90 के दशक की पापुलर एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने रजत शर्मा के शो आप की अदालत में अपने लाइफ के लिए बारे में बात की। 

ममता कुलकर्णी

ममता कुलकर्णी ने बताया कि नवरात्रि के दौरान दिन में वह ध्यान में रहती थी और व्रत किया करती थी।

ममता कुलकर्णी का व्रत

वह कहीं जाती थी तो उनके पास में दो बैग रहते थे और एक बैग में पूजा पाठ का सामान रहता था।

पूजा पाठ का सामान

वह अपने होटल के कमरे में एक टेबल पर पूजा का बना दिया करती थी। दिन में वह नवरात्रि का व्रत रखती थी। 

नवरात्रि का व्रत

एक्ट्रेस व्रत के आखिरी में रात में ताज जाती थी। वहां पर स्कॉच के दो पैग लगाती थी।

स्कॉच के दो पैग

ममता कुलकर्णी की इस बात को सुनकर हर कोई हैरान हुआ तो उन्होंने इस पर आगे अपनी सफाई भी दी थी।

ममता कुलकर्णी

जब आप 9 दिन का व्रत करते हो तो पेट पूरा खाली रहता है और उनके ऐसे खाली पेट में स्कॉच गई तो अजीब सा गुब्बारा शरीर में बन गया था।

खाली पेट में स्कॉच 

एक्ट्रेस ने बताया कि वह 20 मिनट तक वॉशरूम में बैठी रही और उनका पूरा शरीर जलने लग गया था।

ब्राइड एंड प्रेजुडिस

दिशा पाटनी ने फैंस पर फिर गिरायी बिजली