By - Anil Omprakash
Image Source: Instagram
मल्लिका शेरावत जिनका रियल नाम रीमा लांबा है।
उन्होंने कई फिल्मों में बोल्ड सीन दिए हैं जैसे ख्वाहिश और मर्डर।
मल्लिका हरियाणा के एक छोटे गांव में पली-बढ़ीं।
2003 में फिल्म ख्वाहिश से की, इसमें भी मल्लिका के काफी बोल्ड सीन थे।
मल्लिका को मर्डर फिल्म के बाद से बोल्ड एक्ट्रेस का टैग मिल गया था।
1997 में पायलट करण सिंह गिल से मल्लिका ने शादी की थी। लेकिन 1 साल में ही दोनों का तलाक हो गया।
मल्लिका का ना सिर्फ मुंबई बल्कि लॉस एंजेलिस में भी बड़ा मेशन हैं।
मल्लिका की नेटवर्थ की तो सेलिब्रिटी नेटवर्थ के मुताबिक 172 करोड़ है।