By -Anil Omprakash
Image Source: Instagram
मल्लिका शेरावत ने बॉलीवुड के एक्सपायरी डेट वाले मिथ को तोड़ दिया है।
48 साल उम्र में उन्होंने बॉलीवुड में वापसी और 20 साल तक इंडस्ट्री में रहेंगी।
पिछले कुछ साल से वह दिल्ली, मुंबई और लॉस एंजेलिस यात्रा कर रही हैं।
मल्लिका शेरावत ने कहा कि किसी का पतन देखने में लोगों को बड़ा मजा आता है।
मल्लिका ने कहा, उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी नहीं करवाई और न ही बोटॉक्स करवाया।
उनका कहना है कि वह बिलकुल वैसे ही दिख रही हैं आज भी, जैसे मर्डर में नजर आई थीं।
समय पर सोती हैं और शराब-सिरगेट नहीं पीती हूं। और न कभी ऐसा कुछ करेंगी।
मल्लिका फ्रांसीसी नागरिक सिरिल ऑक्सेनफैंस को डेट कर रही थीं।
मल्लिका शेरावत ने खुद को सिंगल बताया, कहा कि उनका ब्रेकअप हो चुका है।
मल्लिका के मुताबिक, पर्सनल लाइफ में वह सही आदमी की तलाश में हैं।