करके परेशान करती थीं मलाइका अरोड़ा? जानें 

By - Nikki Rai

Image Source: Instagram

किस एक्टर को ब्लैंक कॉल

मलाइका अरोड़ा के अफेयर और शादी के बारे में तो हर कोई जानता है, लेकिन उनके क्रश के बारे में शायद ही लोग जानते हैं। आइए सुनाते हैं एक खास किस्सा...

मलाइका अरोड़ा

मलाइका ने अपने करियर में बहुत कम फिल्मों में काम किया है, लेकिन एक्ट्रेस ने कई फेमस आइटम नंबर दिए हैं। उनके डांस का हर कोई दीवाना है। 

मलाइका का डांस

क्या आप ये जानते हैं कि अर्जुन और अरबाज से पहले भी मलाइका इंडस्ट्री के एक शख्स की दीवानी थी। आज जान लीजिए

मलाइका का क्रश

डांस रिएलिटी शो के स्टेज पर एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि चंकी पांडे अपने दौर में कई लड़कियों के क्रश रहे थे और उनमें से एक थी मलाइका अरोड़ा।

 रिएलिटी शो में खुलासा

ये बात सुनकर चंकी हैरान हो जाते हैं और मलाइका बल्श करने लगती हैं। तभी मलाइका कहती हैं ये कि बिल्कुल सच है। उस वक्त मुझे चंकी पर बहुत बड़ा क्रश था।

चंकी पर था क्रश 

मलाइका ने खुलासा किया कि वो चंकी ऐसी दीवानी हो गई थी कि उन्होंने अपने बाथरूम में उनके पोस्टर तक लगा लिए थे। 

बाथरूम में लगाए फोट

मलाइका ने बताया था कि वो और उनकी छोटी बहन अक्सर चंकी के घर पर ब्लैंक कॉल भी किया करती थी।

ब्लैंक कॉल 

बदमाश थे चंकी 

एक्ट्रेस ने बताया कि चंकी भी तब बहुत शरारती थे वो हर बार फोन उठाते थे और कहते थे कि हैलो में चंकी बोल रहा हूं। 

मनोरंजन की खबरें