अचानक आए मेहमानों के लिए झटपट तैयार होने वाला स्वादिष्ट आलू का नाश्ता

Written By: Simran Singh

Source: Freepik

उबले हुए आलू में हरी मिर्च, धनिया, मसाले मिलाकर टिक्की बनाएं और तवे पर हल्का सेंक लें। चटनी या सॉस के साथ सर्व करें।

आलू टिक्की

कटे हुए आलू को बेसन के घोल में डुबोकर गर्म तेल में तलें। क्रिस्पी पकोड़े मेहमानों को जरूर पसंद आएंगे।

आलू के पकोड़े

आलू की स्टफिंग तैयार करें और ब्रेड में भरकर रोल बना लें। डीप फ्राय या एयर फ्राय कर सकते हैं।

आलू ब्रेड रोल

उबले आलू काट लें, उसमें चाट मसाला, नींबू, प्याज, धनिया और मिर्च मिलाएं। झटपट बनने वाला स्ट्रीट-स्टाइल स्नैक।

चटपटा आलू चाट

मैश किए आलू में चीज़ और मसाले मिलाकर बॉल्स बनाएं, ब्रेड क्रम्ब्स में लपेटकर तलें। बच्चों और बड़ों दोनों को पसंद आएगा।

आलू चीज़ बॉल्स

बचे हुए आटे से छोटे पराठे बेलें, आलू की मसालेदार स्टफिंग भरें और रोल करके तवा पर सेंक लें।

आलू पराठा मिनी रोल्स

उबले हुए आलू को मसालों में भूनकर हल्का कुरकुरा बनाएं, ऊपर से भुजिया डालें और चाय के साथ पेश करें।

आलू सूखा भुजिया स्टाइल

इन स्नैक्स को आप टमाटर सॉस, पुदीना चटनी या दही के साथ सर्व करें, स्वाद और भी बढ़ जाएगा।

टिप