गर्मियों में आम से बनाई जा सकने वाली खास चीजें

05th May 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

कच्चे आम से बनने वाला यह ठंडा पेय लू से बचाने में मदद करता है।

आम का पना

Image Source: Freepik

पके आम, दूध और चीनी से बना यह ड्रिंक बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी का फेवरेट होता है।

मैंगो शेक

Image Source: Freepik

आम का गूदा, क्रीम और शक्कर मिलाकर घर पर आसानी से बनाई जा सकती है।

मैंगो आइसक्रीम

Image Source: Freepik

दही और आम के मेल से बना यह पेय पेट को ठंडक देता है।

मैंगो लस्सी

Image Source: Freepik

खट्टे-मीठे स्वाद वाली चटनी रोटी या पराठे के साथ स्वाद बढ़ा देती है।

आम की चटनी

Image Source: Freepik

पारंपरिक कुल्फी में आम का ट्विस्ट इसे और खास बना देता है।

मैंगो कुल्फी

Image Source: Freepik

कच्चे आम से बना अचार पूरे साल खाने के स्वाद को बनाए रखता है।

आम का अचार

Image Source: Freepik

हल्का मीठा और मलाईदार यह डेज़र्ट गर्मियों के लिए एक परफेक्ट चॉइस है।

मैंगो पुडिंग

Image Source: Freepik

आम, योगर्ट और थोड़े से शहद से बना हेल्दी और एनर्जेटिक ऑप्शन।

मैंगो स्मूदी

Image Source: Freepik

चावल, दूध और आम से बनी खीर एक ट्रेडिशनल लेकिन खास डिश है।

आम की खीर

Image Source: Freepik