घर में बच्चों के लिए बनाए Bread से नाश्ता

20 Aug 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

ब्रेड पर टोमैटो सॉस, सब्ज़ियां और चीज़ डालकर तवे या ओवन में सेक लें।

ब्रेड पिज़्ज़ा

All Source: Freepik

उबले आलू, मटर और मसालों की स्टफिंग डालकर ब्रेड रोल बनाकर हल्का फ्राई करें।

ब्रेड रोल

ब्रेड के छोटे टुकड़े करके प्याज, टमाटर और सब्ज़ियों के साथ स्वादिष्ट उपमा बनाएं।

ब्रेड उपमा

ककड़ी, टमाटर, चीज़ या ग्रीन चटनी के साथ झटपट सैंडविच तैयार करें।

ब्रेड सैंडविच 

अंडे या बटर लगाकर ब्रेड को टोस्ट करें और केचप/चटनी के साथ परोसें।

ब्रेड टोस्ट

बेसन के घोल में डुबोकर ब्रेड को डीप फ्राई करें, यह बच्चों को बहुत पसंद आता है।

ब्रेड पकौड़ा

ब्रेड को दूध और चीनी में पकाकर स्वादिष्ट मीठा नाश्ता बनाएं।

ब्रेड खीर

ब्रेड और सब्ज़ियों को मिलाकर गोल कटलेट बनाकर हल्का फ्राई करें।

ब्रेड कटलेट

कौन से फलों से बनती है शराब?