नेचुरल डिओडोरेंट बनाने का आसान तरीका

19 Sept 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

आधा कप बेकिंग सोडा और आधा कप कॉर्नस्टार्च मिलाकर रखें। इसमें नारियल तेल डालकर पेस्ट बना लें।

All Source: Freepik

बेकिंग सोडा और कॉर्नस्टार्च

इस पेस्ट को बगलों में हल्के हाथ से लगाएँ। दुर्गंध सोखने और ताजगी देने में कारगर।

बेकिंग सोडा और कॉर्नस्टार्च

2 चम्मच नारियल तेल और 2 चम्मच शिया बटर पिघलाकर मिलाएँ। इसमें 3 चम्मच बेकिंग सोडा और 2 चम्मच कॉर्नस्टार्च डालें।

नारियल तेल और शिया बटर डिओडोरेंट

चाहें तो कुछ बूंदें लैवेंडर या टी-ट्री ऑयल की डालें। ठंडा होने पर जार में भरकर रखें।

नारियल तेल और शिया बटर डिओडोरेंट

ताजे नींबू का रस सीधे बगलों में हल्का रगड़ें। इसमें मौजूद साइट्रिक एसिड बैक्टीरिया को खत्म कर दुर्गंध दूर करता है।

नींबू का रस

धूप में निकलने से पहले नींबू का उपयोग न करें (त्वचा जल सकती है)।

सावधान

2 चम्मच एलोवेरा जेल में 1 चम्मच गुलाबजल मिलाएँ। चाहें तो इसमें कुछ बूंदें पुदीना या नींबू एसेंशियल ऑयल की डालें। इसे स्प्रे बोतल में भरकर डिओडोरेंट की तरह इस्तेमाल करें।

गुलाबजल और एलोवेरा जेल

कॉटन बॉल में थोड़ा सा सेब का सिरका लें। बगलों में हल्के हाथ से लगाएँ। यह पसीने की दुर्गंध पैदा करने वाले बैक्टीरिया को रोकता है।

सेब का सिरका

शरीर की गर्मी से चेहरे पर दाने कैसे करें दूर?