रक्षाबंधन पर भाई के लिए बनाएं 5 तरह की मिठाई

By: Deepika Pal

NavBharat Live Desk

रक्षाबंधन का खास दिन 9 अगस्त को मनाया जाता है। यह दिन भाई-बहन के प्यार का प्रतीक होता है।

रक्षाबंधन 2025

All Source:Freepik

रक्षाबंधन के मौके पर आप घर पर अपने भाई के लिए यह खास तरह की मिठाईयां बना सकते है।

खास मिठाईयां

अगर आपके भाई को पसंद हैं तो घर पर ही नारियल के लड्डू तैयार करें।

नारियल के लड्डू

खजूर, बादाम, अखरोट, काजू और पिस्ता से बने लड्डू एक हेल्दी मिठाई का विकल्प है।

मेवा के लड्डू

 राखी पर भाई के लिए आप सत्तू की बर्फी बना सकते है। यह हेल्दी और स्वादिष्ट होती है।

सत्तू की बर्फी

रक्षाबंधन पर आप भाई की हेल्थ का ध्यान रखते हुए बेसन और गुड़ के लड्डू बना सकते है।

बेसन और गुड़ के लड्डू

रखाबंधन पर सबसे खास मिठाई काजू कतली आप बना सकते है या मंगवा कर भाई को खिला सकते है।

काजू कतली

 रक्षाबंधन पर मालपुआ भी भाई को खिलाने के लिए आप बना सकती है।

मालपुआ

रक्षा बंधन पर बहन को भूलकर भी नहीं देने चाहिए ये तोहफे