By - Sonali Jha
Image Source: Instagram
माहिरा खान ने शाहरुख खान की फिल्म रईस से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
रईस के समय माहिरा खान के साथ ऐसा कुछ हो गया, जिससे एक्ट्रेस को विवादों में डाल दिया।
माहिरा खान की एक फोटो सोशल मीडिया पर छा गई थी, जिसमें वह एक्टर रणबीर कपूर के साथ सिगरेट पीते दिखाई दे रही थी।
विवादित फोटो ने माहिरा खान को इस कदर तोड़ दिया था कि उन्हें लगने लगा था कि उनका करियर अब खत्म हो गया है।
माहिरा खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब फोटोज सामने आईं, तो बीबीसी में 'द लिटिल व्हाइट ड्रेस' नाम का एक आर्टिकल छपा था।
उस आर्टिकल में लिखा था कि यहां एक महिला है, जिसने ऐसी सफलता हासिल की है, जो पाकिस्तान में किसी ने नहीं हासिल की है।
माहिरा ने आगे कहा कि मैं बिस्तर से बाहर नहीं निकलती थी, मैं रोजाना रोती थी, इसने मेरी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को प्रभावित किया।
न्यूयॉर्क से माहिरा और रणबीर की फोटो वायरल होने के बाद दोनों के रिलेशनशिप में होने के भी कयास लगने लगे थे।