By - Sonali Jha
Image Source: Instagram
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा माही गिल का जन्म 19 दिसंबर 1975 को हुआ था।
माही गिल आज यानी 19 दिसंबर को अपना 49वां जन्मदिन मना रही है।
माही गिल ने फिल्म 'हवाएं' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।
माही गिल को अनुराग कश्यप की निर्देशन में बनी फिल्म ‘देव डी’ से पहचान मिली।
17 साल की उम्र में माही गिला की शादी हुई थी लेकिन ये साथ बहुत ज्यादा दिनों तक नहीं चली।
साल 2019 में माही ने एक इंटरव्यू में कहा था ‘मैं लिवइन रिलेशनशिप में रहती हूं और उनकी तीन साल की बेटी भी है।
कुछ साल बाद एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पति रवि केसर है।
कहा जाता है कि माही गिला और रवि केसर ने गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी।