शुक्रवार देर रात समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर भयंकर एक्सीडेंट.

बुलढाणा के पास बस में आग लगने से 26 यात्रियों की मौत.

बस में सवार 33 यात्रियों में से 26 की झुलसने से मौत.

मृतकों में तीन बच्चे हैं और बाकी व्यस्क हैं.

टायर फटने से पलटी बस,गाड़ी के डीजल टैंकर में लगी आग.

CM शिंदे, उपमुख्यमंत्री फडणवीस बुलढाणा पहुंचे.

PMNRF से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख देने का ऐलान.

घायलों को 50-50 हजार की मदद दी जाएगी. 

शिंदे सरकार देगी मृतक के परिजनों के 5-5 लाख रुपये.