महाभारत के 'शकुनि मामा' गूफी पेंटल ने दुनिया को कहा अलविदा

महाभारत में शकुनि का किरदार निभाने वाले गूफी पेंटल का 78 साल की उम्र में सोमवार सुबह निधन हो गया।

Caption: Social Media

पिछले कई महीनों से दिल और किडनी की बीमारी से जूझ रहे गूफी पेंटल पिछले दो हफ्ते से मुंबई के अंधेरी स्थित अस्पताल में भर्ती थे।

Caption: Social Media

80 के दशक में गूफी ने कई फिल्मों और टीवी शोज में काम किया था।

Caption: Social Media

हालांकि एक्टर को असली पहचान साल 1988 में बीआर चोपड़ा के सुपरहिट शो 'महाभारत' से मिली थी।

Caption: Social Media

महाभारत में गूफी के शकुनि मामा के किरदार ने घर-घर में एक अलग ही छाप छोड़ी।

Caption: Social Media

गूफी पेंटल को आखिरी बार स्टार भारत के शो 'जय कन्हैया लाल की' में देखा गया।

Caption: Social Media

बता दें कि एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले गूफी पेंटल आर्मी में थे।

Caption: Social Media

एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने बताया था कि, 'साल 1962 में भारत-चीन के बीच जब युद्ध चल रहा था, तब एक्टर की पहली पोस्टिंग चीन बॉर्डर पर आर्मी आर्टिलरी में हुई थी।'

Caption: Social Media

गूफी ने बताया था कि, 'बॉर्डर पर मनोरंजन का साधन न होने पर सेना के जवान रामलीला करते थे। तब रामलीला में एक्टर सीता का रोल प्ले करते थे।'

Caption: Social Media

गौरतलब है कि गूफी पेंटल ने साल 1975 में फिल्म 'रफू चक्कर' से बॉलीवुड डेब्यू किया, फिर इसके बाद कई चर्तित फिल्मों व टीवी शो में अहम भूमिका में नजर आएं। 

Caption: Social Media