By - Sonali Jha
Image Source: Instagram
दिलीप कुमार और मधुबाला की प्रेम कहानी किसी फिल्मी लव स्टोरी से कम नहीं है।
दिलीप और मधुबाला की प्रेम कहानी में काफी ट्विस्ट और टर्न आए, टिपिकल विलेन भी थे।
जब दिलीप कुमार और मधुबाला की प्रेम कहानी की खबर एक्ट्रेस के लालची पिता अयातुल्ला खान को पता चला था।
मधुबाला की पूरी कमाई हड़प कर जुए में उड़ाने वाले अयातुल्ला ने जब यह खबर सुनी तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं हुई।
अयातुल्ला खान ने दिलीप कुमार के सामने शर्त रखी कि अगर वह मधुबाला से शादी करना चाहते हैं तो उन्हें उनके साथ एक करार करना होगा।
इसके मुताबिक दिलीप कुमार को मधुबाला के पिता अयातुल्ला खान की होम प्रोडक्शन कंपनी की सभी फिल्मों में बिना शर्त काम करना होगा।
इसका मतलब यह था कि एक कलाकार के तौर पर दिलीप कुमार को हमेशा अयातुल्ला खान का गुलाम बनकर रहना होगा।
जब अयातुल्ला खान यह करारनामा लेकर दिलीप कुमार के पास गए तो उन्होंने खान को धक्के देकर घर से बाहर निकाल दिया।
दिलीप ने मधुबाला को उनके पिता की सहमति के बिना शादी के लिए मनाने की कोशिश की लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं थीं।
आखिरकार एक दिन ये आया कि दिलीप और मधुबाला का रिश्ता हमेशा के लिए टूट गया।