लीची एक सीज़नल फल है, जो गर्मियों के मौसम में ही मिलते है।
आमतौर पर लीची खाने के बाद इसके छिलके हम फेंक देते है।
लेकिन क्या आप जानते हैं लीची के छिलके आपकी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है।
आइए जानें लीची के छिलके आपकी स्किन के लिए कैसे फायदेमंद हो सकते है।
एड़ियां होगी साफ
एड़ियों की गंदगी साफ करने में भी लीची का छिलका काफी असरदार है।पहले छिलके को दरदरा पीसकर मुल्तानी मिट्टी, बेकिंग सोडा, एप्पल साइडर विनेगर मिला लें।
अब इस पेस्ट को एड़ियों पर लगा कर 20 मिनट छोड़ दें, इसके बाद प्यूमिस स्टोन से साफ कर लें।इसके बाद आपकी एड़ियां साफ और कोमल हो जाएंगी।
स्किन पर जमे डेड स्किन साफ
लीची के छिलकों को सुखा कर मिक्सर में दरदरा पीस कर गाढ़ा पेस्ट बना लें।फिर इसमें एलोवेरा जेल, गुलाब जल और चावल का आटा मिक्स कर लें। फिर इस पेस्ट को चेहरे पर अप्लाई करें।
फिर हल्के हाथों से कुछ देर स्क्रब करें, इसके करीब दस मिनट बाद साफ पानी से चेहरा धो लें।इससे स्किन पर जमे डेड स्किन सेल्स की परत निकलती है और त्वचा में निखार आता है।
गले में हुई टैनिंग से छुटकारा
लीची के छिलके से गले में हुई टैनिंग से आप छुटकारा पा सकते हैं।इसके छिलके को पीसकर बेकिंग पाउडर, नींबू का रस, नारियल तेल, हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
फिर गले में हुई टैनिंग पर इस पेस्ट को लगाना है और हल्के हाथ से मसाज देना है।ऐसा करने से गले की डेड सेल्स निकल आएंगी और टैनिंग भी खत्म हो जाएगी।
फिर गले में हुई टैनिंग पर इस पेस्ट को लगाना है और हल्के हाथ से मसाज देना है।ऐसा करने से गले की डेड सेल्स निकल आएंगी और टैनिंग भी खत्म हो जाएगी।