By - Preeti Sharma

Image Source: Freepik

करवा चौथ के लिए करनी है

 शॉपिंग, लखनऊ के इन बाजारों से करें खरीदारी

इस साल करवा चौथ 20 अक्टूबर रविवार के दिन मनाया जाएगा। इस दिन सुहागिन औरतें पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं।

करवा चौथ

इस खास दिन महिलाओं को श्रृंगार करना पसंद होता है। वह इसके लिए पहले से कपड़े और गहने खरीदने की तैयारी करने लगती हैं।

श्रृंगार

अगर आप भी इस करवा चौथ कुछ स्पेशल दिखना चाहती हैं, तो लखनऊ के फेमस बाजारों से शॉपिंग का मजा ले सकती हैं।

लखनऊ के बाजार

लखनऊ के इस मार्केट से आप लाल साड़ियां, स्टाइलिश गहने आदि की शॉपिंग कर सकती हैं।

हजरतगंज मार्केट

चौक बाजार शहर का सबसे पुराना बाजार माना जाता है। यहां पर आपको हर तरह का सामान मिल जाएगा।

चौक बाजार

अमीनाबाद मार्केट में करवा चौथ की शॉपिंग की जा सकती है। यहां आपको पूजा से जुड़ा हर सामान मिल जाएगा।

अमीनाबाद बाजार

कैसरबाग भी लखनऊ के फेमस बाजारों में से एक है। करवाचौथ का सारा सामान यहां खरीद सकते हैं।

कैसरबाग बाजार

करवा चौथ की शॉपिंग के लिए लखनऊ का ये मार्केट भी बेस्ट रहेगा। यहां शॉपिंग की जा सकती है।

अलीगंज बाजार

'पंचायत' के सचिव जी असल जिंदगी में कितने पढ़े लिखे हैं?