By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
भारत में लंदन वाली वाइब चाहते हैं तो ऐसा बिल्कुल किया जा सकता है।
All Source: Instagram
यहां पर झारखंड का एक गांव मिनी लंदन के नाम से भी जाना जाता है।
इस गांव का नाम मैक्लुस्कीगंज है जहां आपको ब्रिटिश कालीन इमारतें देखने मिलेंगी।
अंग्रेजों के समय के बंगले देखकर आपको बिल्कुल पुराने जमाने की याद आ जाएगी।
यहां देखने के लिए मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारा भी मौजूद हैं।
जंगल ट्रेल्स और प्राकृतिक रास्तों के अलावा यहां दशम जलप्रपात मैक्लुस्कीगंज काफी प्रसिद्ध है।
लोकल जीवन और ग्रामीण जीवन को करीब से देखने के लिए यहां आ सकते हैं।
रांची से मैक्लुस्कीगंज जाने के लिए आपको कई ट्रेन मिल जाएंगी।