By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
हर साल फैशनेबल ज्वेलरी का ट्रेंड लगातार बदलता रहता है।
All Source: Pinterest
जेन जी को अक्सर लाइवेट और ट्रेंडी ज्वेलरी डिजाइन पसंद आते हैं।
ऐसे में आप गोल्ड के कुछ लाइटवेट ज्वेलरी डिजाइन से आइडिया ले सकते हैं।
हाथ में गोल्ड का ब्रेलेट किसी भी आउटफिट के साथ कैरी किया जा सकता है।
अगर आपको रिंग का शौक है तो गोल्ड रिंक के इस डिजाइन से टिप्स ले सकते हैं।
गोल्ड की इस मैचिंग ज्वेलरी को आप किसी भी वेस्टर्न आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकते हैं।
लेयर नेकलेस आजकल काफी ट्रेंड में है जो ऑफिस या पार्टी आउटफिट के साथ खूब जाती है।
यंग गर्ल्स इस तरह के ट्विस्टेड इयररिंग्स को कैरी कर सकते हैं जो हर लुक में बेस्ट लगेंगे।