सुब्रत रॉय की Life Story, 2000 से लेकर 2 लाख करोड़ तक का सफर तय करने वाले सहारा श्री

भारत के टॉप 10 बिजनेसमैन में शामिल सहारा श्री सुब्रतो रॉय का देर रात मंगलवार निधन हो गया।

Photo: Social Media

सुब्रतो रॉय का सफर जितना सफल रहा उतना ही Inspiring भी।

Photo: Social Media

केवल दो हजार की मामूली रकम से अपने बिजनेस की शुरुआत करने वाले सुब्रत रॉय ने अपने बिजनेस को 2.82 लाख करोड़ तक पहुंचा दिया।

Photo: Social Media

इससे उनकी लगन मेहनत और जूनून का पता चलता है।

Photo: Social Media

बिहार के एक छोटे से जिले अररिया में जन्मे सुब्रतो रॉय ने गोरखपुर को अपनी कर्मभूमि बनाया और यहीं से कामयाबी की इबारत लिखनी शुरू की।

Photo: Social Media

1978 में उन्होंने गोरखपुर में एक छोटे से ऑफिस में सहारा समूह की नींव रखी.और पैरा बैंकिंग की शुरूआत की।

Photo: Social Media

गरीब और मध्यम वर्ग को टारगेट किया और मात्र 100 रुपए कमाने वाले लोग भी उनके पास 20 रुपए जमा करने लगे। 

Photo: Social Media

देश की गलियों-गलियों तक उनकी ये स्कीम मशहूर हो गई और 80 के दशक में सुब्रत रॉय सहारा ने हाउसिंग डेवलपमेंट सेक्टर में कदम रखा।

Photo: Social Media

इसके बाद उन्होंने रियल एस्टेट, फाइनेंस, इंफ्रास्ट्रक्चर, मीडिया, एंटरटेनमेंट, हेल्थ केयर, हॉस्पिटैलिटी, रियर एस्टेट, रिटेल, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी तक अपने कारोबार को फैला दिया।

Photo: Social Media

बिजनेस के हर क्षेत्र में सुब्रतो रॉय ने अपना हाथ आजमाया और आगे बढ़ते रहे। 

Photo: Social Media

आगे चलकर उनपर लोगों की रकम हथियाने का आरोप भी लगा और उन्हें जेल भी जाना पड़ा।

Photo: Social Media

हालांकि 24,000 करोड़ रुपये के सहारा फंड के कुप्रबंधन के आरोप में उन्हें बाद में अदालती झंझटों से मुक्ति मिल गई थी।

Photo: Social Media

सुब्रतो रॉय का जीवन संघर्ष, जूनून और कामयाबी की एक मिसाल है जो कई आने वाली कई पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।

Photo: Social Media