LIC का 'जीवन अक्षय प्लान', जो रिटायरमेंट के बाद जीवन भर देगा पेंशन!
रिटायरमेंट के बाद मासिक कमाई का जरिया बनाना चाहते हैं या मासिक पेंशन पाना चाहते हैं तो आपको LIC जीवन अक्षय-VII प्लान को सब्सक्राइब करना चाहिए।
Photo: Freepik
प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वालों को पेंशन का सिक्योरिटी नेट नहीं मिलता है, ऐसे में पहले से रिटायरमेंट प्लानिंग करना जरूरी हो जाता है।
Photo: Freepik
LIC का जीवन अक्षय प्लान रिटायरमेंट के बाद मासिक पेंशन का एक अच्छा विकल्प साबितहो सकता है।
Photo: Freepik
LIC ने इस प्लान को इसी साल 28 फरवरी को लॉन्च किया था। इस प्लान को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से सब्सक्राइब किया जा सकता है।
Photo: Freepik
जीवन अक्षय प्लान एक हमीडिए एन्युटी प्लान है, जोकि सिंगल प्रीमियम पॉलिसी है और इसमें एकमुश्त राशि डालनी होती है।
Photo: Freepik
जीवन अक्षय-VII के तहत तत्काल एन्युटी प्लान एक बार चुने जाने के बाद बदला नहीं जा सकता है।
Photo: Freepik
LIC जीवन अक्षय-VII प्लान में न्यूनतम खरीद मूल्य 10,00,000 रुपये है और प्लान में प्रवेश की उम्र 25 वर्ष से 29 वर्ष और 30 वर्ष या उससे अधिक है।
Photo: Freepik
अगर आप इस स्कीम में 5 लाख का निवेश करते हैं तो आपको 28,625 रुपये का सालाना रिटर्न मिलता है। 2315 रुपये महीना, 6,988 रुपये तिमाही, हाफ ईयरली 14,088 रुपये पेंशन आता है।
Photo: Freepik
आपको रिटायरमेंट के बाद हर महीने LIC जीवन अक्षय प्लान के जरिए 16,000 रुपये की पेंशन आती रहे, तो आपको इसके लिए 35 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश करना होगा।