जानिए ! डंक मारने के बाद क्यों मर जाती है मधुमक्खियां?

मधुमक्खियां अक्सर इंसानों या अन्य स्तनधारियों को डंक मारने के बाद खुद ही मर जाती हैं। इसका कारण उनके डंक की बनावट है।

Caption: Social Media

मधुमक्खी के डंक के पीछे की तरफ कांटे उगे होते हैं, जब मधुमक्खियां किसी के शरीर में डंक को चुभती हैं तो त्वचा के अंदर जाने के बाद उसे निकालना बहुत मुश्किल हो जाता है।

Caption: Social Media

ऐसे में जब मधुमक्खी उसे स्क्रीन से बाहर निकालने की कोशिश करती है तो डंक सहित उसके प्रजनन अंग भी शरीर से अलग हो जाते हैं।

Caption: Social Media

प्रजनन अंग और पेट के अंगों के बिना मधुमक्खी सिर्फ कुछ घंटे तक ही जीवित रह पाती है उसके बाद ऑर्गन फैलियर की वजह से उसकी मौत हो जाती है.

Caption: Social Media

मधुमक्खियों की लगभग 10 प्रजातियां ऐसी भी हैं, जो अन्य कीड़ों या मकड़ियों को डंक मारने के बाद भी जीवित रहती हैं।

Caption: Social Media

कुछ मधुमक्खियों का डंक चिकना होता है। ऐसे में डंक मारने पर भी ये मरते नहीं हैं।

Caption: Social Media

वैज्ञानिकों के अनुसार मादा मधुमक्खियां ही डंक मारती हैं। इनके छत्ते में नर से अधिक मादा होती हैं। दोनों का अनुपात 1:5 है।

Caption: Social Media