लॉन्च हुआ Lava Yuva 2 Pro, मिलेंगे कम कीमत में जबरदस्त फीचर्स!

लावा इंडिया ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज के जरिए जानकारी दी है कि वह भारत में नया स्मार्टफोन लावा युवा 2 लॉन्च करने जा रहा है, जिसकी कीमत 6,999 रुपये होगी।

Photo: Social Media

फिलहाल, फोन की लॉन्च डेट सामने नहीं आई है, लेकिन टीजर इमेज को देखकर उम्मीद है कि यह नया लावा मोबाइल भारत में 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के आसपास उपलब्ध हो सकता है।

Photo: Social Media

Lava Yuva 2 Pro फोन एंड्रॉयड पर ऑपरेट होता है और इसमें 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। Lava Yuva 2 Pro का डायमेंशन 164.50 x 76.00 x 9.00mm और वजन 204.00 ग्राम है।

Photo: Social Media

फोन को Glass White, Glass Green, और Glass Lavender कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा।

Photo: Social Media

इसे आप किसी भी Nearby Retail Outlet से या फिर Lava की ऑफिशियल साइट से खरीद सकते हैं।

Photo: Social Media

कंपनी के मुताबिक, इस फोन में 64GB ROM , 3GB + 3GB* RAM मिलेगी, साथ ही कई फीचर्स मिलेंगे।

Photo: Social Media

फोन में सेंसर की बात की जाएं तो एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर है। लावा Yuva 2 Pro फेस अनलॉक के साथ है।

Photo: Social Media