By - Deepika Pal Image Source: Social Media
19 फ़रवरी 1630 को शाहजी भोंसले की पत्नी जीजाबाई की कोख से शिवाजी महाराज का जन्म शिवनेरी दुर्ग में हुआ था।
शिवाजी का पूरा नाम शिवाजी राजे भोंसले था लेकिन वो छत्रपति शिवाजी के नाम से मशहूर हुए। वे मराठा साम्राज्य के स्थापक और सेनानायक थे।
शिवाजी ने शिक्षा -दीक्षा अपनी माता जीजाबाई से प्राप्त की थी इसलिए शिवाजी की पहली गुरू उनकी मां ही थी।
6 जून, 1674 को छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक हुआ था। इसी दिन शिवाजी ने महाराष्ट्र में हिंदू राज्य की स्थापना की थी, और उन्हें 'छत्रपति' की उपाधि मिली।
शिवाजी को 'माउंटेन रैट' भी कहकर पुकारा जाता था क्योंकि वह अपने क्षेत्र को बहुत अच्छी तरह से जानते थे।
शिवाजी महाराज की वीरता के काफी चर्चे थे, वे कहीं से कहीं निकल कर अचानक ही हमला कर देते थे और गायब हो जाते थे। इन्हें गोरखा युद्द का जनक भी कहते हैं।
शिवाजी ने शस्त्रों का प्रयोग करने की शिक्षा और युद्ध लड़ने की शिक्षा अपने दादाजी कोंदेव से प्राप्त की थी।इस तेल में एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो स्किन को डैमेज से बचाने में मदद करते हैं।