By - Preeti Sharma Image Source: Freepik
धरती पर पाए जाने वाले अनोखे जीवों में चींटी भी शामिल है जिसे सामाजिक प्राणी भी कहा जाता है।
चीटियों की खास बात यह है कि ये कॉलोनी बनाकर रहती हैं। जिसमें रानी चींटी, नर चींटी और मादा चीटियां होती हैं।
चीटियों की आदत सबके हैरान करने वाली लगती है कि वह हमेशा एक ही लाइन में चलती हुई दिखती हैं।
चींटियों के पास आंखें होती हैं लेकिन वह देख नहीं सकती हैं।
चीटियां खाने की खोज में बाहर निकलती हैं तो सबसे आगे रानी चींटी चलती हैं।
बता दें कि रानी चींटी एक रसायन छोड़ती है जिसका नाम फेरोमोन्स है।
जिसकी गंध सूंघकर बाकी चींटियां उसके पीछे-पीछे चलती रहती हैं।
यही वजह से चींटियां अक्सर एक लाइन में चलती हुई दिखती हैं।