By - Sonali Jha
Image Source: Instagram
ध्रुवी पटेल ने मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024 का ताज अपने नाम कर लिया है।
ध्रुवी अमेरिका की कम्प्यूटर इन्फॉर्मेशन सिस्टम की छात्रा है।
ध्रुवी हिंदी फिल्मों में एक्ट्रेस और यूनिसेफ की दूत बनना चाहती है।
ध्रुवी ने कहा कि मिस इंडिया वर्ल्डवाइड का खिताब जीतना अभूतपूर्व सम्मान है।
ये मेरी विरासत, मेरे मूल्यों और वैश्विक स्तर पर दूसरों को प्रेरित करने का अवसर प्रदान करता है।
ध्रुवी पटेल को मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024 का खिताब जीतने पर प्राइज मनी लाखों में मिली।
ध्रुवी ने इससे पहले मिस इंडिया न्यू इंग्लैंड 2023 का टाइटल जीता है।
ध्रुवी पटेल को 8 साल कीउम्र से ब्यूटी पेजेंट का काफी शौक था।
ध्रुवी पटेल पढ़ाई के साथ चैरिटी का काम करती हैं।