By - Deepika Pal Image Source: Social Media
वैलेंटाइन वीक का पहला दिन गुलाब यानि रोज डे के नाम होता है। इसमें हर रंग के गुलाब का अर्थ अलग भावनाओं को व्यक्त करता है।
यह गुलाब प्यार और रोमांस का प्रतीक होता है इसे आप प्रेमी या प्रेमिका, जीवनसाथी को दे सकते है।
इस रंग का गुलाब उत्साह और नई शुरुआत का प्रतीक और जोश, उत्साह, आकर्षण से जुड़ा होता है इसे आप किसी खास को दे सकते है।
यह गुलाब दोस्ती और खुशहाली का प्रतीक और मित्रता, खुशी जुड़ी होती है। इसे आप दोस्तों, परिवार के सदस्यों को दे सकते है।
यह गुलाब सम्मान और आभार का प्रतीक होने के साथ कोमलता, मिठास, आभार का भाव देता है। इसे आप माता-पिता, शिक्षक, वरिष्ठजनों या किसी ऐसे व्यक्ति को दें।
यह रंग का फूल शांति, शुद्धता और नई शुरुआत का प्रतीक है और मासूमियत को भी दर्शाता है। शादी, सगाई, आध्यात्मिक अवसरों पर सफेद गुलाब दे सकते हैं।
वेलेंटाइन डे प्यार का प्रतीक माना जाता है और 14 फरवरी को मनाया जाता है।