By - Simran Singh
Image Source: Freepik
Date-31-01-2025
देश की आजादी के बाद से ही आम बजट सबके सामने पेश किया जाता है।
बजट में हर चीज खास होती है, चाहे वह फंड हो या इसे पेश करने का तरीका, सब कुछ अलग होता है।
बजट को कई नाम भी मिले हैं, जैसे कैरट एंड स्टिक बजट, मिलेनियम बजट।
साल 1997 में एचडी देवेगौड़ा की सरकार ने ड्रीम बजट पेश किया था।
ड्रीम बजट को मौजूदा वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने पेश किया था।
बजट को सभी के सामने 'ड्रीम बजट' के तौर पर पेश किया गया था, ताकि व्यक्तियों और कंपनियों पर टैक्स का बोझ कम किया जा सके।