By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
भारत का प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर 52 शक्तिपीठों में से एक है।
All Source:Freepik
यह मंदिर असम की राजधानी दिसपुर से करीब 10 किमी दूर स्थित है।
नीलांचल पर्वत पर स्थित यह मंदिर अपने अंदर कई रहस्यों को समेटे हुए है।
इस मंदिर में न ही कोई मूर्ति और न ही को कोई तस्वीर रखी हुई है।
यहां पर एक कुंड है जो हमेशा फूलों से ढका रहता है। जहांं देवी की योनी की पूजा की जाती है।
कहा जाता है कि कामाख्या मंदिर 22 जून से 25 जून तक बंद रहता है।
माना जाता है कि इन दिनों में माता सती रजस्वला रहती है। इस दौरान किसी को प्रवेश नहीं मिलता।
कहते हैं कि मंदिर में सफेद कपड़ा रखा जाता है जो 3 दिन बाद लाल रंग का हो जाता है।