लद्दाख ट्रिप पर जाने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

25th April 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

अगर आप लद्दाख की रोड ट्रिप प्लान करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ चीजों को ध्यान में रखना जरूरी है।

लद्दाख ट्रिप

Image Source:Freepik

लद्दाख भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली जगह है जहां पर आपको हर तरह की सुविधाएं नहीं मिलेंगीं।

सबसे खूबसूरत जगह

Image Source: :Freepik

यहां पर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो अपने साथ जरूरत की चीजें को साथ रखें जिसमें फर्स्ट एड किट शामिल हो।

जान लें ये बातें

Image Source: :Freepik

पहाड़ों पर अक्सर साफ और स्वच्छ शौचालय इस्तेमाल करने का ऑप्शन नहीं होता है। इसके लिए साथ हमें टॉयलेट पेपर रखें।

टॉयलेट पेपर

Image Source: :Freepik

शहरों की तरह लद्दाख में पहुंचने के लिए गूगल मैप्स का इस्तेमाल करने से बचें। वहीं पर मैप्स के भरोसा न रखें।

गूगल मैप्स

Image Source: :Freepik

लद्दाख में ड्राइव करते समय अपनी सुरक्षा के साथ-साथ सेहत का भी ध्यान रखेँ। बीच-बीच में खुद को आराम जरूर दें।

आराम करें

Image Source: :Freepik

लद्दाख में नेटवर्क कनेक्शन दिक्कत कर सकता है। इसके लिए आप पोस्टपेड सिम कार्ड ले सकते हैं।

नेटवर्क

Image Source: :Freepik

लद्दाख में सुरक्षा बहुत ही अहम है इसलिए अपने साथ जरूरी कागजों को रखना न भूलें।

कागजों रखें साथ

Image Source: :Freepik